¡Sorpréndeme!

क्यो हो रहा है नये कृषि बिल पर हंगामा, जाने पूरा मामला | Farm Bill Protest

2020-09-22 39 Dailymotion

Description- कृषि विधेयक (Farm Bill) पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। देशभर में किसान और मंडी कारोबारी प्रदर्शन कर रहे हैं, विपक्ष हमलावर और केन्द्रीय मंत्रीमंडल से अकाली दल कोटे से मंत्री बनी हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) ने विरोध स्वरूप इस्तीफा दे दिया है.... CAA और NRC के बाद ये पहला मौका है जब Narendra Modi सरकार को आम जनता के इतने बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद मोदी सरकार पीछे हटने के मूड में नज़र नहीं आ रही। ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि इस बिल में ऐसा क्या है, जिसे कोई किसान विरोधी बता रहा है तो कोई किसानों के लिए तोहफा...
#FarmBill #AgricultureBill #FarmBillProtes